हापुड़, अगस्त 25 -- एटीएमएस ग्रुप के परमार्थ कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के छात्रों ने सीनियर्स के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव रजत अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में आने वाले सभी छात्रों को विषय शिक्षा के साथ साथ सकारात्मक दृष्टिकोण से परिपूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी शिक्षा को उपयोगी बनाने का संदेश भी दिया। फॉर्मेसी विभाग के प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने विदाई ले रहे सभी छात्रों को भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया। फॉर्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स की विदाई समारोह को रंगारंग बनाने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की। छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर बीफार्म...