हापुड़, नवम्बर 30 -- एटीएमएस कॉलेज में भव्य एलुमनाई मीट का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, संस्थान के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल, ट्रस्टी नीरज अग्रवाल, सचिव रजत अग्रवाल, समूह निदेशक डॉ.मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि एटीएमएस कॉलेज उच्च शिक्षा का एक मजबूत और विश्वसनीय स्तंभ बन चुका है। संस्थान के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पूर्व छात्रों की उपलब्धियां ही किसी संस्थान की असली पहचान होती है। समूह निदेशक डॉ.मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व छात्रों के अनुभव संस्था के लिए उपयोगी होते हैं। पूर्व छात्रों ने अपनी यादें और अनुभव वर्तमान छात्रों के साथ साझा किए। कार्यक्रम में ...