हापुड़, अगस्त 13 -- एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बीसीए, बीबीए, बीएजेएमसी, बी.फार्म, डी.फार्म और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम दीक्षारम्भ आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और संस्था अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने अपने दीर्घ अनुभव के साथ छात्रों को सकारात्मक जीवन शैली के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। संस्थान सचिव रजत अग्रवाल ने संस्थान की उपलब्धियों और छात्रों के उज्जवल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। संस्थान के समूह निदेशक डॉ.विजेन्द्र सिंह ने अपने स्वागत संदेश में विद्यार्थियों को अनुशासन, नवाचार और नैतिक मूल्यों के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। फॉर्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने विस्तार से छात्रों को संबोधित किया।...