नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- आयुर्वेद प्रशिक्षण प्रत्यायन बोर्ड (एटीएबी) ने छह साल पहले अपनी स्थापना के बाद से भारत सहित कई देशों में 113 आयुर्वेद प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को मान्यता दी है। आयुष मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि 24 भारतीय संस्थानों के 99 पाठ्यक्रमों और दो विदेशी देशों के 14 अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रमों को एटीएबी द्वारा मान्यता दी गई है। इससे वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद शिक्षा के मानकीकरण और विश्वसनीयता में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। इसके अलावा एटीएबी ने विदेशों में अभ्यास करने वाले योग्य आयुर्वेद पेशेवरों को औपचारिक रूप से मान्यता देने के उद्देश्य से एक योजना लागू की है। समीक्षा बैठक के बाद जारी किया गया बयान यह बयान आयुष मंत्रालय द्वारा एटीएबी के प्रदर्शन और पाठ्यक्रम मान्यता एवं आयुर्वेद के वैश्विक प्रसार के लि...