पाकुड़, दिसम्बर 23 -- एटिक भवन में कृषक मित्रों की बैठक संपन्न पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित एटिक भवन में सोमवार को ओनल मरांडी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कृषक मित्रों की बैठक संपन्न हुई। मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए ओनल मरांडी ने आगामी 24 दिसंबर को पाकुड़ में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय किसान मेले की जानकारी देते हुए सभी पंचायतों के समस्त गांवों में किसान मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। ताकि अधिक से अधिक गांवों के प्रगतिशील किसान अपने खेतों के उत्पादों मसलन फल, फूल, सब्जी आदि की प्रदर्शनी मेले में लगा सकें और इसका लाभ उठा सके । साथ ही 23 दिसंबर को प्रखंड में आयोजित होने वाले केसीसी शिविर की जानकारी देकर किसानों को केसीसी ऋण का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। मौके पर किसान मित्...