एटा, जुलाई 4 -- यूनिसेफ ने जारी जून माह की रैंकिंग में जनपद एटा को टीकाकरण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि गत माह मई में जनपद एटा को टीकाकरण में चौथा स्थान मिला था। राज्य स्तर से जारी की गई रैंकिंग में टीकाकरण में एटा की प्रदेश एवं मंडल में प्रथम रैंकिंग हैं। डीएम ने टीकाकरण में सुधार के लिए जिले के 80 अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के लिए तैनात किया है। वह लगातार अपने आवंटित ग्रामों में जाकर वीएचएनडी टीकाकरण की समीक्षा कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि यूनीसेफ एक स्वतंत्र संस्था है। यूनीसेफ ने वीएचएनडी सत्रों पर 21 महत्वपूर्ण इंडीकेटर पर मॉनीटरिंग की जाती है, जिसमें टीकाकरण स्थल पर एएनएम के सामानों यथा वजन मशीन, वीपी मशीन, यूरिन टेस्ट किट, हीमोग्लोबिन, एचआईवी किट, सैम बच्चों के उपचार के लिए छह प्रकार की दवाएं, गर...