एटा, जुलाई 17 -- एटा से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर गुजरात भेज दिए गए। गुजरात पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने मामला दर्ज कर लिया। इसमें एटा के दो लोगों को नामजद किया गया है, जो शस्त्र लाइसेंस बनाए उन्हें सरकारी वेबसाइट पर भी दर्ज कर दिया। माम प्रकाश में आने पर पता चला कि एक दर्जन से अधिक ऐसे फर्जी लाइसेंस जारी कर दिए गए है। छानबीन को गुजरात एटीएस ने एटा में डेरा डाल लिया है। पिछले तीन दिनों से गुजरात के अहमदाबाद से एटीएस एटा पहुंच गए। एटीएस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एटा से फर्जी लाइसेंस बना दिए गए। यह लाइसेंसों का लोग गुजरात में प्रयोग कर रहे है। नौ जुलाई को अहमदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें देवकांत पांडेय एवं श्याम सिंह निवासी पिंजरी थाना जसरथपुर को नामजद किया गया। इन लोगों ने करीब एक दर्जन लोगों को फर्जी लाइसे...