संवाददाता, मार्च 5 -- एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना स्थित सिद्धार्थ इंटर कालेज में एक दिन पहले नकल पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने सांसद की बहन अंचल शाक्य और कॉलेज के एक कर्मचारी को जेल भेज दिया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने सांसद, उनकी बहन और कॉलेज के कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एटा के बिधूना के भटौरा गांव में स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सोमवार को नकल पकड़े जाने के बाद डीएम के निर्देश पर डीआईओएस जीएस राजपूत ने डॉ. पायल जैन को नया केन्द्र व्यवस्थापक बनाया। कॉलेज का अन्य स्टाफ भी बदल दिया गया। सोमवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट का जीव विज्ञान और गणित का पेपर था। नकल होने की सूचना पर एसडीएम गरिमा सोनकिया पहुंचीं तो कॉलेज का कर्मचारी कुलदीप कुमार रजिस्टर पर लिखकर एक छात्रा को नकल करा रहा था।ये है मामला एटा से सपा के सांसद देवेश श...