अलीगढ़, अप्रैल 23 -- फोटो.. मंडलायुक्त ने कमिश्नरी में विकास, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली की मण्डलीय समीक्षा की गत माह के सापेक्ष एटा, कासगंज की रैंक गिरी, अलीगढ़ व हाथरस में सुधार गर्मी के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरी में मंगलवार को मंडलायुक्त संगीता सिंह ने चारों जिलों के विकास कार्यों समेत राजस्व की समीक्षा की। अफसरों को हिदायत दी कि साल की शुरुआत है और अभी से राजस्व पर ध्यान दें। एटा व कासगंज की जनपद की गिरती रैंकिंग को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। अलीगढ़ व हाथरस की रैंकिंग में सुधार हुआ है। गर्मी को लेकर चारों जिलों के अफसरों को निर्देशित किया कि गोशालाओं से लेकर शहर तक में पेयजल की किल्लत नहीं होने पाए। मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों की प्रगति...