एटा, दिसम्बर 5 -- एसआईआर का काम पूरा होने के बाद सबसे अधिक वोट एटा विधान सभा क्षेत्र में कम हुए हैं। यहां पर करीब 22 फीसदी से अधिक मतों की संख्या कम हुई है। जबकि अलीगंज विधान सभा क्षेत्र में 62 हजार वोट कम हो गए। आने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर राजनीतिज्ञ अपना गुणाभाग करने में जुट गए। पिछले एक माह तक चली एसआईआर पूर्ण होने के बाद आई रिपोर्ट को देख सभी दल दंग रह गए। चुनाव आयोग की ओर से अभी जो रिपोर्ट राजनीतिक दलों को सौंपी है उसके हिसाब से जनपद में दो लाख 35 हजार से अधिक वोट कम हो गए। इसमें सबसे अधिक मतदाता एटा विधान सभा क्षेत्र में कम हुए है। इसमें एटा विधान सभा क्षेत्र में 77 हजार 654 वोट कम हो गए। 31 हजार 349 मतदाताओं ने एटा विधान सभा क्षेत्र को छोड़ दिया। वह दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए। यह आंकड़ा सबसे बड़ा आंकड़ा है। जबकि 28 हजार 17...