एटा, नवम्बर 11 -- एटा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा चिंता का विषय बनी हुई है। आधुनिकरण के इस दौर में जहां रेलवे सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का दावा करता है। वहीं इस स्टेशन पर अब तक सीसीटीवी कैमरों की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। निगरानी प्रणाली का यह अभाव सीधे तौर पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही को दर्शा रहा है और स्टेशन को आपराधिक गतिविधियों के लिए एक आसान स्थान बना रहा है। एटा रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर के माध्यम से अपडाउन यात्रा करते हैं, लेकिन कैमरों के अभाव में यात्रियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गई है। किसी भी प्रकार की घटना या चोरी की वारदात होने पर अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए असंभव हो जाता है। सीसीटीवी कैमरे न होने से उनके हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग पाते। ...