एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बर्फीली हवाओं ने जिले को अपनी आगोश में ले लिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को स्थिति तब और गंभीर हो गई जब अधिकतम तापमान सामान्य से 17 डिग्री नीचे गिरकर महज 18 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया। वहीं न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से दिनभर भीषण गलन बनी रही। एटा में लगातार तीसरे दिन भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जो दोपहर तक धुंध में तब्दील हो गया। दिनभर आसमान में बादलों और कोहरे की जुगलबंदी के बीच सूर्य की तपिश नदारद रही। रही-सही कसर 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं ने पूरी कर दी। इन हवाओं के कारण गलन इतनी बढ़ गई कि लोगों को घरों के भीतर भी भारी ऊनी क...