एटा, जून 19 -- एटा,। डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर बुधवार को सीडीओ ने जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक पौधारोपण कराए जाने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में वृक्षारोपण अभियान 2025 के लिए प्रस्तावित स्थलों, पौधों की प्रजातियों, विभागवार लक्ष्य एवं गड्ढा खोदान तथा जनसहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक, ग्राम पंचायत, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय भूमि एवं सड़कों के किनारे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण कराएंगे। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं, इनका संरक्षण और संवर्धन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय ...