फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- थाना नारखी क्षेत्र से घर से रूठ कर गई एक किशोरी को पुलिस ने कोतवाली एटा से बरामद कर लिया। किशोरी परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर चली गई थी। पुलिस ने उसे परिजनो के सुपुर्द कर दिया। थाना नारखी क्षेत्र निवासी 11 वर्षीय किशोरी को परिवारजनों ने किसी बात पर डांट दिया। इससे कुपित होकर वह स्कूल का बैग उठा कर चली गई। वह वापस नहीं आई तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने बालिका के संबंध में पुलिस में जानकारी दी। परिजनों से मिली जानकारी के बाद थाना पुलिस सक्रिय हो गई तथा हर जगह उसकी तलाश शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद किशोरी को बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...