एटा, अक्टूबर 30 -- एटा। पशु चराने गई एक किशोरी से दो किशोरों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। किसी को बताकर पूरे परिवार को जलाकर मारने की धमकी दी। तीन माह पहले हुई घटना तब खुली जब किशोरी की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर को दिखाया गया। गर्भवती निकलने पर उसने घटना बताई। घरवालों ने किशोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दोनों आरोपी फरार बताए जाते हैं। पीड़िता का मेडिकल हो रहा है। थाना निधौलीकलां के एक गांव निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिनों से बेटी की तबीयत खराब थी और वह गुमसुम रह रही थी। बुधवार को घरवालों ने बेटी को चिकित्सक के पास जाकर दिखाया तो जांच में पता चला कि किशोरी गर्भवती है। इस पर घरवालों ने बेटी से जानकारी की तो उसने बताया कि तीन माह पहले वह जंगल में बकरी चराने गई थी। उसी समय गांव पलिया निवासी दो किशोर आए और उसके साथ...