एटा, दिसम्बर 21 -- यूपी के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी और दो अन्य आरोपियों पर अधिवक्ता के घर में घुसकर डकैती का आरोप लगा है। आरोप है कि अधिवक्ता की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर पुलिसकर्मी और साथ आए लोग हजारों की नकदी, जेवर, सामान लूटकर ले गए। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अरुणानगर के रहने वाले अधिवक्ता अमित पचौरी के दर्ज मुकदमे के अनुसार, वह तीन सितंबर को जिला अलीगढ़ न्यायालय में निजी कार्य से गए थे। आरोप है कि दोपहर करीब तीन बजे थाना-लोधा जिला अलीगढ़ के खेरेश्वर चौकी प्रभारी मनेन्द्र सिंह, सिपाही आकाश बाल्यान, सिपाही अनुज गिरी, इनके साथ कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ बंटी तिवारी, सचिन शर्मा असलहों के साथ पीड़ित की गैरहाजि...