अमरोहा, दिसम्बर 5 -- पांच तोला सोना और स्कॉर्पियो दहेज में देने की मांग पूरी न होने पर एटा में तैनात सिपाही ने शादी से इनकार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही समेत उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का रिश्ता जनपद हापुड़ के न्यू मंडी कोतवाली गढ़ रोड निवासी अनिल कुमार से तय हुआ था। अनिल उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में जनपद एटा में तैनात है। पीड़िता का कहना है कि अनिल कुमार बीती 20 मार्च को अपने परिवार वालों के साथ उसे देखने घर पर आए। गांव वालों के सामने 1100 रुपये व मिठाई देकर रिश्ता तय कर लिया। युवती के पिता ने अनिल कुमार को तिलक कर 51 हजार रुपये देते हुए अपना लिया। इसके बाद 20 मई को सिपाही अंगूठी पहनाने के लिए अ...