एटा, जून 25 -- एटा में बीते दो दिन तक हुई बारिश के बाद गर्मी ने एक बार फिर यू टर्न ले लिया है। बादल छाने के साथ निकल रही चिलचिलाती धूप, उससे पैदा हो रही उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। बुधवार को आसमान में कभी बादल तो कभी चिलचिलाती धूप निकलने की घटना होती रही। इस कारण नमी ने उमस का रूप ले लिया। स्थिति ऐसी हो गई कि पंखे और कूलर भी बेअसर साबित हो गए और धूप के कारण अधिकतम तापमान 37 एवं न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा रहा। इस अप्रत्याशित मौसम में लोगों को लगातार पसीना आता रहा। इससे कपड़े चिपचिपे होने के साथ असहजता बनी रही। मौसम परिवर्तन का सबसे बुरा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को चक्कर आना, सिर दर्द, घबराहट, पेट में ऐंठन और शरीर में पानी की कमी जैसी शिकायतें बढ़ गईं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ...