हिन्दुस्तान संवाद, अप्रैल 15 -- यूपी के एटा में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद पथराव हो गया। इस मामले में लोधी और जाटव पक्षों के बीच हुए पथराव में एक दर्जन से अधिक लोग चुटैल हो गए। आधा घंटे तक हुए पथराव के बाद गांव में तनाव है। गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। मंगलवार की शाम को डीएम प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण ने पैद मार्च कर गांव में शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं प्रतिमा तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली जलेसर के गांव मोहनपुर में दो वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा लगाई गई थी। सोमवार की देररात रात्रि असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख आक्रोश फैल गया। लोधी समाज से काफी संख्या में लोग ए...