एटा, नवम्बर 15 -- एटा, मारहरा और जलेसर के प्राथमिक विद्यालयों की मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता जीआईसी के मैदान पर शनिवार को हुई। प्रतियोगिताओं में मारहरा के बच्चों का दबदबा रहा। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर शिक्षा अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण कर किया। मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ में अंशु प्रथम, नितिन द्वितीय रहे। प्राथमिक 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नितिन प्रथम, सनी द्वितीय रहे। प्राथमिक बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में उदयवीर प्रथम, सनी द्वितीय रहे। 400 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ में अरमान प्रथम, ऋषभ द्वितीय रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में माहिदा परवीन प्रथम, कशिश द्वितीय रही। कबड्डी प्राथमिक बालिका वर्ग में मारहरा टीम विजेता रही। प्रतियोगिता आयोजन में जिला पी...