एटा, जनवरी 27 -- इन दिनों एटा महोत्सव में अपने चरम पर है। दिन रात भीड़ उमड़ रही है। इस समय मेला में बड़ी ठगी का हाल चल रहा है। झूले, तमाशे वालों के साथ झंझट किया जा रहा है। हाल यह है कि दो 500-500 के नोट देने पर किसी भी झूले की दो से तीन टिकट फ्री दे देते हैं। उल्टे पैसा भी वापस कर देते हैं। जानकारों का कहना है कि जब वहां पर गिनेंगे तो पैसा पूरा होगा, लेकिन दूसरे स्थान पर जैसे ही पैसा गिना जाएगा तो नोट कम होते हैं। अधिकांश लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं। मेला के जिम्मेदारों के पास तक इसकी सूचना दे दी गई है। एटा महोत्सव में रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां पर पहुंते हैं। प्रमुख रुप से मेला को देखने के चार सेक्टर है। पहले एटा महोत्सव के पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों की भीड़ होती है। दूसरी सरकार स्टॉलों पर दिखाई देने वाली सरकार योजनाओं...