एटा, जनवरी 30 -- एटा महोत्सव में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मेला प्रभारी पर गाज गिर गई। एसएसपी ने मेला प्रभारी को वहां से हटा दिया गया। उन्हें वापस क्राइम ब्रांच भेजा गया। साथ ही उनके जगह पर क्राइम ब्रांच से ही इंस्पेक्टर आरके सिंह को मेला थानाप्रभारी बनाया गया है। प्रदर्शनी में मेला प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को बनाया गया था। बता दें कि मेला में लगातार किसी न किसी की प्रकार में शिकायतें मिल रही थी। आरोप लगे थे कि कुछ झूला वाले टिकट के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। पांच सौ रुपये लेने के बाद वापस देने पर पैसा कम दे रहे थे। तमाम रोकथाम के बाद भी इन मामलों पर रोक नहीं लग पा रही थी। मेला थानाप्रभारी को हटा दिया। पुलिस अधिकारी की मानें तो लापरवाही लगातार सामने आ रही थी। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की गई। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताय...