एटा, फरवरी 7 -- अखिल भारतीय किसान यूनियन की शहीद पार्क एटा में बैठक आयोजित हुई। बैठक में 9 फरवरी को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी पंडाल में होने वाले किसान सम्मेलन आयोजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लाक एवं गांव स्तर के सभी सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन की विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर जाकर कार्ड उपलब्ध कराकर आमंत्रित करने का कार्य करेंगे। शहीद पार्क में आयोजित बैठक में निर्णय किया गया कि रविवार प्रातः 11:00 बजे से राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसानों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए व्यापक रणनीति तै...