एटा, जनवरी 23 -- शुक्रवार दोपहर को एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में बाल नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों से न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक होने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में ज्ञान सरोवर ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने धरती माता का दर्द थीम पर आधारित मार्मिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा ने फीता काटकर किया। वही ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी एवं प्रदीप भामाशाह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र सिंह उर्फ राहुल वर्मा, सह-संयोजक कायम सिंह राजपूत और सोनी प्रतिहार ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ...