एटा, जनवरी 24 -- एटा महोत्सव से अपह्रत बच्ची का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। इसके लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में एक महिला बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दी। उसकी तलाश में स्पेशल टीमें लगाई गई। मासूम बच्ची की तलाश में लगी स्पेशल टीमों ने शहर के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। दुकानों पर लगे कैमरे भी चेक किए। आशंका जताई जा रही है कि महिला प्रदर्शनी से निकलते हुए जीटी रोड पर तो पहुंची और कुछ दूर जाकर किसी गली में घुस गई है। इससे पुलिस को महिला को तलाशने में परेशानी हो रही है। शनिवार को अपह्रत बालिका की मां माया देवी, उनके घरवाले प्रदर्शनी में बनी चौकी में बैठे हुए है। बच्ची को मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शुक्रवार को थाना बागवाला के गांव मानिकपुर निवासी माया देवी मेला देखनी आई थी। ढाई साल की बेटी काव्या ...