एटा, अगस्त 29 -- शुक्रवार को शहर के जीबी पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित हुए तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम का शुभारंभ करने आए आगरा के राज्यसभा सांसद ने एटा-मथुरा के बीच पैसेंजर ट्रेन संचालन कराने का आश्वसन दिया। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि एटा की जनता पिछले कई वर्षों से एटा-आगरा के बीच प्रतिदिन संचालित होने वाली एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक संचालित करने की मांग करते आ रहे हैं। एटा के लोगों की इस मांग को प्राथमिकता के साथ लेते हुए उन्होंने पहले भी रेल मंत्रालय सहित उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। जिस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने एक कहा कि फिर से एटा-आगरा पैसेंजर ट्रेन को मथुरा तक संचालित करने के संबंध में रेल मंत्रालय समेत ...