एटा, नवम्बर 30 -- उत्तर मध्य रेलवे जिले के अंदर पड़ने वाली पांच रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण करा रहा है। इनके बनने के बाद संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रेलवे क्रॉसिंग संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। एटा-बरहन रेल लाइन पर पड़ने वाले गांव जवाहपुर कमसान, बाबसा, नगला सेवा, ताज खेरिया और पुन्हैरा में रेलवे क्रॉसिंग बनाने के लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के साथ टेंडर संबंधी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। इसके बाद बबसा एवं नगला सेवा क्रॉसिंग पर रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके अलावा अन्य तीन रेलवे क्रॉसिंग पर भी जल्द ही अंडरपास का निर्माण शुरू होने जा रहा है। बता दे कि पांचों अंडरपास बनने के बाद संबंधित क्षेत्रों के लोगों को रेलवे लाइन पार करने से होने वाली दुर्घटनाओं के खतरे से पूरी तरह छुटकारा मिल ज...