मुरादाबाद, मई 29 -- 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के मैदान पर आयोजित 28वीं पश्चिमी जोन पीएसी हॉकी प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में एटा और इटावा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। एटा ने मेजबान मुरादाबाद को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जबकि इटावा ने आगरा को 4-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में बरेली ने एटा को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में इटावा और गौतमबुद्धनगर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें इटावा ने शूटआउट में 2-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला मेजबान 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और अलीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें मुर...