लखनऊ, अगस्त 5 -- प्रदेश के चार स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को नए प्रधानाचार्य मिल गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और इन कॉलेजों की सोसाइटी के उपाध्यक्ष पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें एटा, देवरिया, फतेहपुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन प्रधानाचार्यों की नियुक्ति आगामी तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक के लिए की गई है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा में डा. बलवीर सिंह को प्राचार्य बनाया गया है। वे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर हैं। प्रधानाचार्य महर्षि देवरहा बाबा एएसएमसी देवरिया डा. राजेश कुमार बरनवाल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया का प्रधानाचार्य बनाया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डा. राजेश ...