एटा, फरवरी 24 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित नौवीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किला रोड अवागढ़ स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन से कराया गया। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के सर्वाधिक नौ बच्चों ने स्वर्ण पदक, आठ बच्चों ने रजत पदक और 10 बच्चों ने कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय प्रबंधक नितिन राज तिवारी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय संस्थापक राज कुमार तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विजेता छात्रों के अभिभावक मनीष कुमार, दलवीर सिंह, अश्वनी कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, रिजवान अली, टीटू यादव, गजेंद्र पाल सिंह, नितिन शर्मा, अश्वनी यादव, रविकांत यादव, राकेश पाराशर, आशीष चौहान ने हर्ष व...