एटा, जुलाई 17 -- एटा के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने एटा डिपो को पांच नई बसों की सौगात दी है। इन नई बसों के आने से यात्रियों को न केवल यात्रा में सुविधा मिलेगी, बल्कि विभिन्न रूटों पर बसों की उपलब्धता भी बढ़ेगी। जिससे उन्हें लंबी प्रतीक्षा से मुक्ति मिलेगी। गुरुवार को एटा डिपो प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि बीती बुधवार रात केंद्रीय कार्यशाला कानपुर से एटा डिपो के लिए पांच नई बसें भेजी गई हैं। इन पांचों नई बसों को एटा डिपो जल्द ही अलग-अलग रूटों पर संचालित कराएगा। उन्होंने बताया कि नई सभी बसें आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस हैं। इनमें बेहतर सीटें, पर्याप्त लेगरूम, और आरामदायक यात्रा के लिए अनुकूल सस्पेंशन जैसी सुविधाएं हैं। एटा डिपो में पांच बसें आने से डिपो में अब निगम की कुल 96 बसें हो गई है। नई बसो...