एटा, नवम्बर 19 -- एटा को टूंडला से जोड़ने वाला 56 किमी लंबा राज्य मार्ग विकास की पहचान कम और खतरों का रोड अधिक बनता जा रहा है। अत्यधिक और अनियंत्रित ट्रैफिक के दबाव में यह सड़क अब आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण यात्रियों, खासकर दोपहिया वाहन सवारों के लिए एक बड़ा खतरा बन गई है। एटा-टूंडला रोड अब खतरों और दुर्घटनाओं का रोड बन गया है। बेतहाशा ट्रैफिक बढ़ने के बाद भी इस मार्ग के चौड़ीकरण पर एटा, आगरा या फिरोजाबाद के किसी भी जनप्रतिनिधियों और सरकार का ध्यान नहीं है। कुल सात मीटर चौड़े इस 56 किमी लंबे मार्ग पर दिनरात भारी मालवाहक वाहनों के साथ सैकड़ों रोडवेज बसें दौड़ रहीं है। जबकि मार्ग पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों का सर्वाधिक अवागमन बना हुआ है। ट्रैफिक पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एटा-टूंडला मार्ग पर 24 घंटे में 20 से 23 हजार वाहन गु...