एटा, जून 26 -- आगरा और बरेली को जोड़ने वाला एकमात्र एटा-टूंडला राजमार्ग देश आजादी के बाद से आज तक सिंगल लेन ही बना हुआ है। जबकि तब से अब तक इस मार्ग पर 50 गुने वाहनों को दबाव बढ़ गया है। इसके बाद भी न तो सड़क चौड़ी हुई है और न ही सड़क के पुल और पुलिया। इसके चलते संकरी सड़क और पुलों से गुजरने वाले अनियंत्रित यातायात में हर दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहा है। कुल सात मीटर चौड़े एवं 59 किमी लंबे एटा-टूंडला मार्ग पर 24 घंटे के अंदर 28 से 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है। इस सिंगल लेन मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होने के साथ ईसन नदी और गदनपुर के ब्रिटिश कालीन संकरे पुल वाहन सवारों के लिए मौत का कारण बन रहे है। इस गंभीर समस्या के बावजूद भी शासन, प्रशासन और संबंधित विभाग मार्ग सहित पुलों के चौड़ीकरण को लेकर हेरान करने वाली लापरवाह...