एटा, जनवरी 16 -- क्षेत्रीय विकास और यातायात को सुगम बनाने के लिए एटा सांसद के प्रयासों को झटका लगा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एटा-टूंडला राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने और इसे फोरलेन बनाने के प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर ठुकरा दिया है। एटा सांसद देवेश शाक्य ने संसद सत्र के दौरान एटा से टूंडला के बीच बढ़ते ट्रैफिक के दबाव और औद्योगिक महत्व को देखते हुए इस मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा देने की मांग उठाई थी। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को तर्क दिया था कि एटा-टूंडला मार्ग के फोरलेन होने से न केवल आगरा-फिरोजाबाद की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बल्कि स्थानीय व्यापार को भी गति मिलेगी। सांसद के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि किसी भ...