एटा, सितम्बर 7 -- एटा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से विभिन्न ट्रेड के लिए नव चयनित 1510 अनुदेशकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व्यवसायिक शिक्षा विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक भवन सभागार लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। जिसका लाइव प्रसारण एनआईसी सभागार में चेयरमैन नगरपालिका परिषद एटा सुधा गुप्ता, सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र की मौजूदगी में हुआ। लखनऊ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा गया कि यह क्षण प्रदेश के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। सरकार ने एक बार फिर यह प्रमाणित किया है कि योग्यता. पादरर्शिता और प्रतिबद्धता ही हमारे युवा शक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने का आधार है। व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल रोजगार नहीं। बल्कि सुनहरे...