अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश के बाद महानगर में सड़कें टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। एटा चुंगी व धनीपुर मंडी के पास सड़क पूरी तरह टूटकर गड्डे में तब्दील हो गई है। लोक निर्माण विभाग पैच वर्क कराने की सुध नहीं ले रहा है। एटा चुंगी सबसे व्यस्ततम मार्ग है। बोनेर से शहर में यह मार्ग जाता है। भारी वाहन भी इसी रास्ते से होकर दिल्ली-कानपुर के लिए जाते हैं। नगर निगम ने सड़कों के गड्डे भरने शुरू कर दिए हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अभी तक शुरूआत नहीं की है। लोक निर्माण विभाग हादसों का इंतजार कर रहा है। रामघाट रोड, पीएसी, एटा चुंगी, जीटी रोड, सारसौल समेत अन्य स्थानों पर गड्डे हो गए हैं। महानगर में पला रोड गड्डों में तब्दील हो गई है। बारिश के बाद सड़क चलने लायक नहीं बची है। स्थानीय निवासी परेशान है...