एटा, अक्टूबर 11 -- इस बार एटा गल्ला मंडी में धान की आवक ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इसका मुख्य कारण है जिले के अंदर इस बार धान का उत्पादन पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छा हुआ है। शनिवार को गल्ला मंडी सचिव कपिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एक अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक जिले की प्रमुख खाद्यान्न मंडी में एक लाख 79 हजार 748 कुंतल धान बिक्री के लिए आया है। जबकि पिछले साल इन नौ दिनों के अंदर कुल एक लाख 50 हजार 357 कुंतल धान की खरीद हुई थी। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार इन नौ दिनों में मंडी में 1900 मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद ज्यादा हुई है। यह वृद्धि न केवल किसानों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि मंडी प्रशासन के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। मंडी सचिव के अनु...