एटा, जून 15 -- पितृ दिवस का आयोजन रविवार को मनाया गया। सुबह की पहली किरण के साथ ही शहर के हर कोने से पिताओं के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता की भावनाएं उमड़ पड़ीं। फादर्स डे पर शहर के पॉस इलाके अरुणा नगर, इंद्रपुरी और शांति नगर के अलावा प्रेम नगर, सुनहरी नगर, पुरानी बस्ती, नई बस्ती आदि मोहल्लों में चहल-पहल बनी रही। शहर में मिष्ठान, केक और गिफ्ट की दुकानों के साथ मेहता पार्क स्थित फूलों की दुकानों पर रंग-बिरंगे गुलदस्ते खरीदने वालों की भीड़ बनी रही। गुलदस्ते, केक, मिठाईयां खरीदने के बाद ज्यादातर युवाओं ने सुबह ही अपने पिताओं को गुलदस्ते देकर और मिठाई और केक खिलाकर फादर्स डे विस किया और पैर स्पर्श पर उनका आशीर्वाद लिया। दिन जैसे बढ़ता गया वैसे ही अधिकांश घरों में उत्सव का माहौल और गहरा होता गया। कई परिवारों ने अपने पिताओं के लिए विशेष और ...