एटा, मई 29 -- जनपद के 279 विद्यालयों में एमडीएम में जमकर गोलामाल कर दिया। इन विद्यालयों ने 18 करोड़ 13 लाख 70 हजार 70 रुपये का गोलामाल कर लिया। इन लोगों ने बच्चों की संख्या में गड़बड़ी की है। ऑडिट टीम ने जांच कर रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों के साथ शासन में भेजी है। सरकारी धन की हेराफेरी करने में प्रधान और प्रधानाध्यापकों से पैसे की रिकवरी के लिए लिखा है। जिले के ब्लॉक जैथरा और सकीट क्षेत्र के विद्यालयों में ऑडिट करने के लिए टीमें पहुंची थी। वित्तीय वर्ष 2022 की आडिट के समय विद्यालयों में पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान सभी विद्यालयों में गडबड़ी मिली है। टीम ने ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के 58 के स्कूलों में जांच की। सभी विद्यालयों में गोलमाल किया गया है। इन 58 विद्यालयों में पांच करोड़ 40 लाख 851 रूपये का गोलमाल किया गया। ब्लाक जैथरा क्षेत्र के 1...