अलीगढ़, फरवरी 16 -- -मुख्यालय ने 2450 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर आवंटन को तय की -एटा जनपद के ओरनी मारहरा को विकसित करने का बजट जारी -यूपीसीडा 21 करोड़ रुपये से विकसित करेगा इंफ्रास्ट्रक्चर -32.88 हेक्टेयर सरकारी जमीन यूपीसीडा को प्रशासन ने दी थी -निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा आवंटन -ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समेत अन्य निवेशकों को मिलेगी भूमि अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता यूपीसीडा एटा जनपद के ओरनी मारहरा औद्योगिक क्षेत्र को 2102.25 लाख रुपये से विकसित करेगा। यूपीसीडा ने इसको लेकर टेंडर जारी कर दिया है। मुख्यालय ने ओरनी मारहरा के नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन को दरें भी तय कर दी हैं। निवेशकों को 2450 रुपये प्रति वर्ग स्क्वायर मीटर की दर से आवंटन किया जाएगा। मंडल में बढ़ते निवेश व घटते औद्योगिक क्षेत्र को लेकर यूपीसीडा एटा में न...