एटा, नवम्बर 23 -- एटा। जिले की सड़कों पर रात के अंधेरे में बगैर रेडियम रिफ्लेक्टर लगे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का बेरोकटोक दौड़ना अन्य वाहन चालकों के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है। यह कृषि वाहन न केवल यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, बल्कि रात के वक्त अदृश्य मौत बनकर बड़े सड़क हादसों का कारण भी बन रहे हैं। जिले में चलने वाली 95 फीसदी ट्रॉलियों के पिछले हिस्से पर रात में चमकने वाले रेडियम रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। इन रेडियम रिफ्लेक्टरों के न होने से विशेषकर राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों पर, पीछे से या विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के चालकों को ट्रॉली सड़क पर दिखाई ही नहीं दे रही है और भिड़ंत और दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ गई है। रात के अंधेरे में बगैर रिफ्लेक्टर लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली किसी भी वाहन चालक के लिए एक अचानक आई हुई बाधा के समान समस्...