एटा, जुलाई 8 -- हथियार तस्करी के लिए चर्चाओं में रहने वाला एटा एक फिर सुर्खियों में है। आर्म्स डीलर ने राजस्थान में हथियार पहुंचा दिए। राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर शस्त्र दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला है कि वर्ष 2021 से दुकान का नवीनीकरण ही नहीं कराया था। इसके बाद भी दुकानदार के पास कारतूस और हथियार से कहां से आ रहे थे। राजस्थान की स्पेशल टीम ने सलमान पुत्र शेरखान निवासी नागदा राजस्थान को पकड़ा था। इसकी निशानदेही पर 14 देशी और विदेशी हथियार, 1860 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। सलमान से पूछताछ के बाद कई लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें गन हाउस संचालक रमाशंकर पुत्र दरबारीलाल राजपूत निवासी शिकोहाबाद रोड रानी अवंतीबाई नगर कोतवाली नगर का नाम सामने आया। जानकारी मिलने पर राजस्थान की पुलिस एटा पहुंच गई। पुलिस रमाशंकर को साथ ल...