एटा, मई 19 -- जिले की 119 ग्राम पंचायतों ने जमकर मनमानी कर राजस्व का नुकसान पहुंचाकर गोलमाल किया। सरकारी धन का जमकर दुरूप्रयोग किया है। इन पंचायतों ने वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ से अधिक के रुपये का गोलमाल कर लिया है। इन पंचायतों में आडिट करने के लिए पहुंची टीमों ने जब जांच की तो पूरी परतें खुल गई। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। सरकार की ओर से हर वर्ष ग्राम पंचायतों की आडिट की जाती है। आडिट करने की जिम्मेदारी ऑडिट विभाग को दी गई। विभागीय कर्मचारियों ने आठों ब्लॉकों की पंचायतों की अचानक जांच की। 119 पंचायतों में सबसे अधिक घोटाला ब्लॉक क्षेत्र सकीट में हुआ। इसमें 75 ग्राम पंचायतें यही नहीं बता पाई कि काम कराने के बाद उसका लेखाजोखा कहां है। ऑडिट टीम को खर्च किए गए पैसे का रखरखाव नहीं रखा। लगातार पत्राचार के बाद इन पंचायतों ने कोई कोई काम नही...