एटा, अगस्त 29 -- पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया शुरू होने की बात कहीं जा रही है। जबकि जिला प्रशासन अब तक इस बात से पूरी तरह इनकार कर रहा है। अभी जमीन के लिए गजट की प्रक्रिया चल रही है। गजट का प्रकाशन होने के बाद जमीन अधिकग्रहण का काम शुरू किया जाएगा। एटा-कासगंज के बीच कुल 29 किमी नई ब्रॉडगेज रेल लाइन के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में निरंतर देरी हो रही है। इस विशेष रेल लाइन परियोजना के लिए अभी तक जनपद एटा में जमीन का अधिग्रहण शुरू नहीं हो पाया है। जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी दावा कर रहे हैं कि एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी कार्य शुरू हो चुके हैं। एटा कलक्ट्रेट के भू-अर्जन कार्यालय एवं तहसील सदर के अधिकारियों का कहना है रेलवे की ओर से...