एटा, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को टूंडला जंक्शन के सीएमआई की अध्यक्षता में टूंडला-एटा और एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में विशेष टिकिट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 129 यात्री बिना टिकट पकड़े, जिन पर रेलवे अर्थदंड लगाया गया। अभियान के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटी) की आधा दर्जन से अधिक सदस्यों वाली टीम ने टूंडला से एटा आने वाली पैसेंजर ट्रेन में सघन टिकिट चेकिंग की। इस दौरान कई दर्जन यात्री ऐसे पाए गए जो बिना वैध टिकट के यात्रा कर रहे थे। एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में एटा से बरहन जंक्शन तक टिकिट चेकिंग की गई। टिकट चेकिंग अभियान को सुरक्षित और सुचारू रूप से चलाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी टीम के साथ मौजूद रहे। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप उपस्थित एसीएम अजय कुमार सिन्हा और सीएमआई मनोज यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि एटा-टूंडला और एटा...