एटा, नवम्बर 21 -- एटा और आगरा के बीच प्रतिदिन अपडाउन चलने होने वाली एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन (51901/51902) का ठहराव अब शिवालय टेहू रेलवे स्टेशन पर भी होगा। इस ट्रेन का ठहराव रेलवे ने क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पर किया है। बरहन-एटा रेल लाइन पर जलेसर के नजदीक पड़ने वाले शिवालय टेहू स्टेशन पर एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव करने के लिए रेल बोर्ड ने अनुमति दे दी है। शुक्रवार को शिवालय टेहू रेलवे स्टेशन के एसएम प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की मांग के साथ रेलवे स्टेशन का पुनर्निमाण होने के बाद रेल मंत्रालय ने एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव शिवालय टेहू स्टेशन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर ट्रेन रोकने की अनुमति मिल चुकी हैं, लेकिन रेलवे की ओर से अभी ठहराव की तिथि जारी नहीं की ...