हरदोई, दिसम्बर 17 -- हरदोई। शहर कोतवाली पुलिस ने बावन रोड बाईपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान गैर जनपद के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर टप्पेबाजी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाल संजय त्यागी मंगलवार शाम पुलिस टीम के साथ बावन रोड बाईपास पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के उसर नगला निवासी तोताराम व नवरत्न तथा एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी प्रमोद को रोका गया। पूछताछ में तीनों संदिग्ध प्रतीत हुए। तलाशी के दौरान उनके पास से सोने के आभूषण व 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपितों ने बताया कि 13 अक्टूबर को एक महिला को बातों में उलझाकर उसके आभूषण टप्पेबाजी से न...