देवघर, सितम्बर 25 -- चितरा,प्रतिनिधि। पूजा बोनस भुगतान में विलंब को लेकर नाराज ट्रेड यूनियन एटक व सीटू द्वारा मजदूरों के साथ बुधवार को चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप के समीप अंबेडकर स्मारक के समक्ष पार्टी झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सीटू के रामदेव सिंह, युधिष्ठिर सिंह यादव व एटक के होपना मरांडी, गणेश कोल ने कहा कि पूजा बोनस की घोषणा अब तक नहीं होने के कारण कोयला मजदूरों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। दुर्गा पूजा काफी नजदीक है और खरीदारी भी करनी है, लेकिन कोल इंडिया की गलत नीति के कारण कोयला मजदूरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों का पूजा आर्थिक संकट में गुजर रही है। कहा कि अगर बैठक नहीं होती है और बोनस की घोषणा नहीं की जाती है तो तत्काल कोल इंडिया अपने स्तर से कोयला मजदूरों को एडवांस के तौर पर एक...