बोकारो, फरवरी 10 -- बेरमो। एटक के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने बताया कि एटक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोवा के मडगांव शहर में 12 एवं 13 फरवरी को होगी। बैठक में देश में ट्रेड यूनियन गतिविधियों, चार श्रम संहिता (लेबर कोड) से मजदूर वर्ग पर पड़ने वाले प्रभाव एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठित करने एवं ट्रेड यूनियन के सक्रिय सदस्यों एवं नेताओं को प्रशिक्षित करने के साथ वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी। साथ ही आगे के आंदोलनों पर विचार विमर्श एवं निर्णय लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...