जमशेदपुर, मई 2 -- मजदूर दिवस के अवसर पर एटक के कोल्हान प्रमंडल की ओर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जमशेदपुर के बारीगोड़ा से रैली निकाली गई जो परसूडीह सिद्धू कान्हू चौक पहुंचा। वहां दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किया गया। वहां से रैली सरकार बिल्डिंग साकची पहुंची, जहां 1981 के मजदूर आंदोलन में शहीद हरि कालिंदी और पैट्रिक पॉल की शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। मई दिवस पर मजदूरों ने संकल्प लिया कि देश में मजदूरों के लिए हो रही 20 मई की आम हड़ताल को सफल बनाएंगे। इसके बाद रैली साकची से गोलमुरी फिर टेल्को लेबर ब्यूरो और वहां गोविंदपुर होते हुए राहरगोड़ा और बारीगोड़ा पहुंचकर संपन्न हुई। रैली का नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अंबुज ठाकुर, मुकेश रजक, विक्रम कुमार, निगमानंद पाल, सत्येंद्र सिंह, जय शंकर प्रसाद, ज्वाला सिंह, रंजन पांडे ...